सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- सिद्धार्थनगर। जिले में ओरल हेल्थ केयर अवेयरनेस कार्यक्रम की शुरुआत विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। कहा कि विद्यालय स्तर पर बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं जीवन-शैली से जुड़ी जानकारी देना उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। अभियान को सफल बनाने के लिए 20 स्वयंसेवकों की टीम लगाई गई है, जिन्हें पांच-छह लोगों के समूह में विभाजित कर विद्यालयों में भेजा जाएगा। ये टीमें बच्चों को न केवल स्वच्छता और पोषण का महत्व समझाएंगी, बल्कि जीवन-शैली सुधारने हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण भी देंगी। इस दौरान विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम की जाएंगी। जिला समन्वयक दीपक मिश्रा ने टीम को प्रशिक्षित करते हुए कुछ स्कूल में मॉडल कर के भी दिखने की बात कही तथा टिम को उत्साहित करते हुए समाज सेवा क...