रांची, अगस्त 14 -- रांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्रद्धाकर्म 16 अगस्त को होगा। इस मौके पर नेमरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ओरमांझी ब्लॉक चौक से सिकिदिरी होते हुए गोला की तरफ जाने वाले मार्ग पर सुबह छह से रात 12 बजे तक छोटे व बड़े मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है। कहा गया है कि सिल्ली-मुरी होते हुए गोला जाने वाले मार्ग पर सुबह छह से रात्रि 12 बजे तक छोटे व बड़े वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...