रांची, अप्रैल 6 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। पूजा समिति ओरमांझी द्वारा बाजार मैदान में रामनवमी के मौके पर रविवार को आयोजित रामनवमी मेला सह झंडा मिलन और अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता में हजारों लोग शामिल हुए। 71 महावीर मंडल के झंडों का मिलन भी हुआ। मेले में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू मेला का उद्घाटन करता पूर्व सांसद रामटहल चौधरी शामिल हुए। उन्होंने मेला का उद्घाटन किया। आयोजन समिति द्वारा आकर्षक झांकी लानेवाले महावीर मंडल को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच कप, मेडल और तलवार देकर पुरस्कृत किया गया। सभी महावीर मंडल द्वारा अपने-अपने गांव के मंदिरों और अखाड़ा में प्रभु श्रीराम और बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष रामकुमार महतो, दुर्गा शंक...