रांची, सितम्बर 27 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के शास्त्री चौक में शनिवार को कनिष्क ऑटोमोबाइल स्वराज ट्रैक्टर कंपनी का शोरूम खुला। ओरमांझी के मुखिया दीपक बढ़ाइक और उप मुखिया संतोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से शोरूम का उद्घाटन किया। पहले दिन कई लोगों ने कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर की बुकिंग कराई। संचालक ने बताया कि आसान किस्तों पर किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए ग्राहकों को कई तरह का लाभ भी कंपनी दे रही है। मौके पर राजेश गुप्ता, शोरूम के संचालक उमेश कुमार साहू, रंजीत कुमार, दुर्गा शंकर साहू, कुलदीप तिवारी, नीरज पांडेय, आनंद महतो सहित्य आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...