रांची, जून 24 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को भाजपा के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया। मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में ओरमांझी बीडीओ को डीसी के नाम 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम के प्रभारी मानकी राजेंद्र साही ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा नही अपने चाहनेवालों को लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम में शशि मेहता, अलखनाथ महतो, राजधाम साहू, राजेश गुप्ता, भीम मुंडा, दीपक बड़ाइक, राजकिशोर साहू, विक्रांत तिवारी, बालक पाहन, भानुप्रताप महतो, कलावती देवी, बालक महतो और लक्ष्मण साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...