रांची, सितम्बर 11 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज शामिल हुए। राज्यपाल के नाम ओरमांझी बीडीओ कामेश्वर बेदिया को एक मांग पत्र सौंपा। पार्टी ने सरकार से मांग की है कि आदिवासी नेता सूर्य हांसदा गरीब अनाथालय के लिए स्कूल चलता था, उसे पुलिस प्रशासन द्वारा हत्या कर फर्जी एनकाउंटर कर दिया गया इसकी सीबीआई जांच हो। नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स टू निर्माण का विरोध नहीं है लेकिन किसानों की मांग पर भी सरकार उचित विचार करे। धरना-प्रदर्शन में वरिष्ठ भाजपा नेता मानकी राजेंद्र साही, लक्ष्मण साहू, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, अखनाथ महतो, शशिभूषण साहू, राजेश गुप्ता, राजधाम साहू, राजकिशोर साहू, सिकंदर महतो कैलाश पाहन, किशोर महतो, जीरामणि ...