रांची, जुलाई 17 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने चुटूपालू स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास रखा नकली पनीर, घी और क्रीम जब्त किया। घटना गुरुवार सुबह की है। जब्त की गई सामग्री में 560 किलो पनीर, 20 किलो घी, 20 किलो क्रीम शामिल है। इस मामले में पुलिस ने रांची से नकली सामग्री लेने पहुंचे ऑटो चालक अनिल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चालक ने बताया कि नकली सामग्री मेरे चाचा ने मुझे लाने के लिए भेजा था। ज्ञात हो कि पनीर पटना से रांची आनेवाली चंद्रलोक बस से किसी ने उतारकर बीओआई के पास स्थित एक मकान के सामने रख दिया था। इसके बाद मकान मालिक ने ओरमांझी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इसकी जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग रांची को दी। इसके बाद जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन ने ओरमांझी थाना पहुंचकर सामान की जांच की। बिह...