रांची, जनवरी 25 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के डहू गांव निवासी रामचंद्र महतो की आठ भेड़ों को लकड़बग्घा ने मार डाला और चार को घायल कर दिया। घटना शनिवार देर रात की है। पीड़ित रामचंद्र ने सुबह गड्ढा खोदकर सभी भेड़ों को दफना दिया। रामचंद्र ने बताया कि शनिवार की शाम सभी भेड़ों को गोहाल में रखकर बंद कर दिया था। सुबह में देखा तो गोहाल के बाहर आठ भेड़ मरी थी, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं अन्य भेड़ कोने में दुबकी हुई थी। इसकी सूचना वन विभाग को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। भेड़ों के मरने से पीड़ित किसान को 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। ज्ञात हो कि दो माह पहले भी लकड़बग्घे ने बरवे गांव में आतंक मचाया था। ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि वह घर में रहे और जानवरों को जहां रखते हैं उसकी सुरक्षा करें। घर से बाहर निकलने पर लाइट लेक...