बदायूं, अगस्त 10 -- औरछी चौराहा रक्षाबंधन वाले दिन जाम से जूझता रहा। थाना पुलिस जाम में फंसे बाइक सवार व छोटे गाड़ियों को इधर-उधर के कच्चे रास्तों से निकालती रही। इसके बाद भी जाम की समस्या दूर नहीं हो सकी है। वाहनों के जाम में फंसे यात्री घंटों परेशान रहे हैं और बहनें भाइयों के घर जाने को जाम में परेशान रहीं। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के व्यस्तम चौराहे ओरछी पर जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। जनपद संभल को जोड़ने के अलावा ओरछी से आसफपुर होते हुए रामपुर जाने के लिए भी सरल रास्ता है। शनिवार को रक्षाबंधन वाले दिन चौराहे पर सुबह से ही जाम जैसी स्थिति बन गई। जिसे पीकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धीरे-धीरे वाहनों को निकालने की कोशिश करते रहे लेकिन दस बजे तक वाहनों की लंबीकतार लग गई। उमस भरी गर्मी से बेहाल महिलाएं व बुज...