रुडकी, जून 21 -- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय(यूओयू) ने ऑनलाइन सत्रीय कार्य के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। 21 जून से 31 जुलाई के बीच छात्र-छात्राएं अपना सत्रीय कार्य ऑनलाइन जमा कर सकते है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सत्रीय कार्यालय में तैनात मंसूर अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मकालीन वार्षिक व शीतकालीन सेमेस्टर परीक्षा के साथ-साथ बैक परीक्षा वाले छात्र के लिए सत्रीय कार्य की तिथि घोषित कर दी है। उन्होंने बताया कि छात्र 21 जून से 31 जुलाई तक अपना सत्रीय कार्य ऑनलाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि यदि सत्रीय कार्य ऑनलाइन जमा करने में किसी भी छात्र को कोई परेशानी आती है, तो वह इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर उनसे संपर्क कर सकते है। निर्धारित समय में सभी छात्राएं अपना सत्रीय कार्य जमा...