प्रयागराज, अगस्त 19 -- फाफामऊ के शांतिपुरम स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया। प्रधानाचार्य विनोद द्विवेदी और मैनेजिंग एडवाइजर विकास रंजन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पदाधिकारियों को बैज लगाकर शपथ दिलाई गई। हेड ब्वॉय ओम शर्मा, हेड गर्ल स्मृति द्विवेदी, एसेंबली इंचार्ज समृद्धि द्विवेदी व महेंद्र पटेल, डिसिप्लिन इंचार्ज प्रिंस निषाद व अंकिता पटेल, स्पोर्ट्स कैप्टन अर्णव सिंह, समीर हाउस कैप्टन आर्यन सिंह, अग्नि हाउस कैप्टन आशा रावत, पृथ्वी हाउस कैप्टन लक्ष्मी पटेल और नीर हाउस कैप्टन अभिनव सिंह बनाए गए हैं। वाइस कैप्टन के रूप में आंशिक सिंह, अनुराग शुक्ला, प्रिंस गौतम और आदर्श पासवान को चुना गया। हाउस असिस्टेंट के रूप में मोहित मौर्य, शोभित शर्मा, मोहम्मद सब्बान और हिमांशु मौर्या नियुक्त किए ग...