धनबाद, जून 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता ओम वेलनेस सेंटर ने ईश्वर सोशल वेलफेयर से रविवार को मानस मंदिर के पास नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इसमें 87 मरीजों की जांच की गई और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं की न्यूरो थेरेपी पद्धति से उपचार किया गया। शिविर में स्लिप डिस्क, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, फ्रोजन सोल्डर, घुटनों व कमर के दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी अधिक का। सभी को इलाज के साथ स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। डॉ रवि शर्मा ने बताया कि जटिल रोगों से पीड़ित मरीज यहां संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं। शिविर में डॉ अमन कुमार, डॉ मंतोष कुमार, डॉ नीलेश आनंद, मुन्नालाल श्रीवास्तव, उमाशंकर तिवारी, दीपक तिवारी समेत कई लोग शामिल थे। ईश्वर सोशल वेलफेयर का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...