बहराइच, दिसम्बर 6 -- बहराइच। मंत्री, पंचायतीराज ओम प्रकाश राजभर सात दिसम्बर को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। 10 बजे घाघराघाट पहुंचेंगे थाना जरवलरोड अन्तर्गत धनराजपुर मोड़ व जरवल कस्बा, कटरा मोड़, थाना फखरपुर अन्तर्गत परसेंडी पारले चीनी मिल तिराहा व फखरपुर होते हुए पूर्वान्ह 11.45 कचेहरी रोड स्थित खालिद खान के आवास जायेंगे। वह कोतवाली मुर्तिहा अन्तर्गत ग्राम माधवपुर में सद्भावना लॉन का शिलान्यास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...