उत्तरकाशी, सितम्बर 22 -- छात्रसंघ चुनाव के लिए ओम ग्रुप ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। संगठन की ओर महाविद्यालय अध्यक्ष के लिए विनय मोहन चौहान और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए आयुष बिष्ट को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को ओम छात्र संगठन की एक बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संगठन द्वारा संचालित की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई और छात्र हितों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद सर्वसम्मति से आगामी छात्रसंघ चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों के नाम तय किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए विनय मोहन और यूआर पद के लिए आयुष बिष्ट को प्रत्याशी घोषित किया गया। इस मौके पर संस्थापक ओम छात्र संगठन अमरीकन पुरी, जिला अध्यक्ष देवराज बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य चौहान, मनीष रावत, आकाश भट्ट, दीपक भट्ट सहित अन...