देवरिया, सितम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के राघव नगर स्थित ओम एस्ट्रल संस्थान द्वारा जिला स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के एक हजार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजित यह परीक्षा दो स्तर पर की गई है, पहले स्तर में कक्षा 5 से 8 तक जूनियर सेक्शन एवं दूसरे स्तर में कक्षा 9 से 12 तक सीनियर सेक्शन की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में हिंदी, गणित, रीजनिंग और विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे, जिससे परीक्षार्थी भविष्य के प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए तैयार हो जाते हैं। संस्था के डायरेक्टर केशव धर द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकार की परीक्षाओं से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है, जिससे वह भविष्य में प्रतिस्पर्धा...