दरभंगा, जून 3 -- दरभंगा। मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेईई एडवांस्ड के परिणाम में संस्थान के उचित मार्गदर्शन में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर अपने सपनों को हकीकत कर एक बार फिर कीर्तिमान बनाया है। इस बार संस्थान के 11 से अधिक बच्चों ने आईआईटी में अपना नामांकन सुनिश्चित किया है। संस्थान के छात्र नितेश आनंद ने अपनी श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 179 प्राप्त कर राज्य स्तर पर बेहतरीन रैंक हासिल किया है। संस्थान के लगभग दर्जनभर अन्य बच्चों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसमे उमंग कुमार अपनी श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 3620, भास्कर कुमार 3370, अभिनव आनंद 4496, आदित्य सिन्हा 5513, मो. सादिक 6008, हर्ष मोहन मिश्रा, मानस, अंशु, मयंक, अर्पित सहित कई बच्चों ने दिखा दिया की यदि इरादा पक्का हो व मार्गदर्शन सटीक तो सफलता तय है। संस्थान अपने प...