रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- पंतनगर, संवाददाता। ओमेक्स सोसायटी में शुक्रवार देर रात फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर आरोपी पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। शुक्रवार देर रात 10.45 बजे सिडकुल चौकी प्रभारी एसआई सुरेंद्र प्रताप बिष्ट को 112 नंबर पर ओमेक्स सिटी में फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी हुई कि ओमेक्स निवासी विक्रम धारीवाल का पैसों को लेकर जयनगर निवासी मिंटू से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को मिंटू और उसके साथियों ने विक्रम का पीछा कर उसके घर के बाहर कहासुनी, मारपीट और धक्का-मुक्की की। हंगामे के दौरान विक्रम के शोर मचाने पर मिंटू और उसके साथी भाग निकले। तभी विक्रम का भाई बलजीत सिंह घर से बाहर आया और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दो राउंड फायर कर दिए। पुलिस ने बलजीत की पिस्...