कौशाम्बी, जनवरी 8 -- सैनी क्षेत्र के रामपुर धमावां निवासी एक युवक का गुरुवार को ओमान से शव आया। उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। लाश देखते ही परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। गमगीन माहौल में परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। रामपुर धमावां निवासी 27 वर्षीय शुभम पुत्र बृजमोहन आठ मई 2024 को ओमान गया था। वह वहां एक अस्पताल में स्वीपर की नौकरी करता था। 20 दिसंबर 2025 को सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी। परिजनों को इसकी जानकारी दूतावास के जरिये 23 दिसंबर को हुई तो कोहराम मच गया। अगले दिन दिवंगत युवक की मां केतकी देवी ने शव की मांग के लिए भारतीय दूतावास को पत्र भेजा। तमाम जद्दोजहद के बाद गुरुवार को युवक का शव गांव आ सका। यहां लाश देखते ही परिवार वाले चीत्कार मारकर रो पड़े। उनको ढाढ़स बंधाने में पड़ोसियों और रिश्तेदारों की आंखें भी ...