पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड बभंडी गांव निवासी ओमप्रकाश दुबे को आम आदमी पार्टी ने किसान मोर्चा का पलामू जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश प्रभारी शिव चरण गोयल एवं सह प्रभारी सुशील सिंह के निर्देशानुसार यह नियुक्ति की गई है। जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपा है उसका ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...