फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। शहर के मसवानी में चल रहे एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अजीब जावेद वारसी व ओमनी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें ओमनी क्लब ने चार विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल ट्राफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अकीब जावेद वारसी की टीम का कोई भी बल्लेबाज विपक्षी टीम की घातक गेंदबाजी के सामने टिककर नहीं खेल सका जिससे टीम महज 48 रनों पर आल आउट हो गई। लक्ष्य के जबाव में खेलने उतरी ओमरी क्लब की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर बधाई दी। इस मौके पर आयोजक चांद बाबू, वासिक अंसारी, मो.कैश खान, खुर्शीद अहमद, नसीम अंसारी, नजमी कमर, समर कुरैशी, कलीम उल्ला सिद्दीकी आदि मौजूद र...