कन्नौज, दिसम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। तेज रफ्तार ओमनी कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों व पुलिस की मदद से एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के नगला भदई गांव निवासी केशव (30) अपनी पत्नी श्यामलता (28) मंगलवार को बाइक पर बैठाकर बाजार करने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक टड़ा रायपुर नाले के पास पहुंची तभी सौरिख की तरफ से जा रही तेज रफ्तार ओमनी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपत्ति घायल हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद श्यामलता को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रे...