मिर्जापुर, नवम्बर 12 -- मिर्जापुर। नगर के बथुआ स्थित ओमनगर कॉलोनी के लोगों को अब गंदगी से नहीं जूझना पड़ेगा। नगरपालिका ने मंगलवार को कॉलोनी के साथ ही नालियों में जमे मलबे को भी निकलवा दिया। इससे नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो नहीं करेगा। वहीं, खराब स्ट्रीट लाइटों को भी बदलवा दिया गया है, जिससे लोगों को रात में अंधेरे से नहीं जूझना पड़ेगा। अगले हफ्ते रोड की भी मरम्मत करा दी जाएगी। खास बात यह कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगरपालिका अपने दिये समय के पहले ही सक्रिय हो गई। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के 'बोले मिर्जापुर' के मंच पर ओमनगर के लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। उनका कहना था कि मोहल्ले में सफाई नहीं कराई जा रही है। जाम नालियों से बदबू उठ रही है। गंदगी से मच्छरों की भरमार हो गई है। 'हिन्दुस्तान' ने उनकी बातों को 10 नवंबर के अ...