बिजनौर, अप्रैल 30 -- नगर पालिका परिषद नहटौर के अधिशासी अधिकारी का ओमगिरी ने 14 माह बाद पुनः चार्ज ग्रहण किया निवर्तमान ईओ नवनीत कुमार सिंह का आगरा के बाह के लिए स्थानांतरण हो गया है। मंगलवार को पालिकाध्यक्षा अनस इकरार ने ईओ ओमगिरी को पालिका का चार्ज ग्रहण कराया। जिसके उपरांत पालिका कर्मचारियों की बैठक हुई और शासन की मंशा के अनुरूप नगर की साफ सफाई व्यवस्था, राजस्व वसूली आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पालिका के सभासदों, कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य लोगों में ईओ ओमगिरी के पुनः चार्ज ग्रहण करने पर पुष्प देकर बधाई दी। बता दे करीब 14 माह पूर्व ईओ ओमगिरी का आगरा के बाह स्थित पालिका के लिए स्थानातरण हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...