सोनभद्र, नवम्बर 19 -- अनपरा,संवाददाता। आउटसोर्सिंग कम्पनियां लगाने के बाद भी एनसीएल की बीना और ब्लॉक बी परियोजनाएं ओवर बर्डेन हटाने में बुरी तरह फिसड्डी रही है। बीना परियोजना चालू वित्त वर्ष में अक्तूबर तक निर्धारित लक्ष्य 23.97 के सापेक्ष महज 13.67एमसीएम(लक्ष्य का 57 प्रतिशत)तथा ब्लॉक बी लक्ष्य 20.54 के सापेक्ष महज 3.42 एमसीएम (लक्ष्य का 16.65 प्रतिशत) ओवर बर्डेन ही हटा सकी है। दुद्धीचुआ निर्धारित लक्ष्य का 94 प्रतिशत और कृष्णशीला 93 प्रतिशत ओबी हटाने में सफल हुई लेकिन अभी भी काफी पीछे है। पहली छमाही तक बुरी तरह पिछड़ रही खड़िया और निगाही खदानों ने अलबत्ता अक्तूबर माह में बेहतर प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को पीछे छोड़ दिया है। खड़िया ने 38.13एमसीएम ओबी हटा लगभग शत प्रतिशत लक्ष्य हाासिल कर लिया है।निगाही 49.10 एमसीएम ओबी हटा लक्ष्य का लगभग 1...