सोनभद्र, सितम्बर 13 -- अनपरा,संवाददाता। श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 18 फ़रवरी, 2022 के तहत कोल इंण्डिया लिमिटेड की अनुषंगी ईकाइयों में संचालित संविदा कार्यों में कार्यरत श्रमिकों के संविदाकार के परिवर्तन पर अधिमान देने के मामले की सुनवाई में प्रबन्धन के न पहुंचने पर एएलसी ने सख्त रूख दिखाया है। मंत्रालय के रोज़गार दिये जाने के आदेश के विपरीत एनसीएल की बीना परियोजना में अधिभार के खनन व अभिवहन के कार्य में कार्यरत आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रबन्धन द्वारा पूर्व में कार्यरत बीजीआर-डेको संघ में कार्यरत श्रमिकों को अधिमान देते हुये भर्ती नही किये जाने के प्रकरण पर अब एनसीएल प्रबन्धन को भी सुनवाई में तलब किया गया है। युपी वर्कर्स फ्रन्ट के शक्तिनगर क्षेत्र संयोजक अंकुश दुबे द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत पर ए.एल.सी(केन्द्रीय) द्...