धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश के आलोक में नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण के लिए धनबाद नगर निगम के सभी 55 वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कार्य किया गया था। लगभग एक महीने तक चले सर्वे की रिपोर्ट जिला प्रशासन और नगर निगम की वेबसाइट पर जारी की गई है। 31 जनवरी तक दावा और आपत्ति का समय दिया गया है। नगर निगम की ओर से जिला प्रशासन की वेबसाइट रिपोर्ट में कई वार्ड के बारे में उल्लेख नहीं किया गया है। बीच-बीच में कई वार्ड की रिपोर्ट नहीं दी गई है। अब वार्ड पार्षद अपने वार्ड की जानकारी इसमें ढूंढ़ रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं मिल रही है। ऐसे में दावा-आपत्ति कैसे की जाएगी, इसपर कोई जवाब नहीं मिल रहा है। एक महीने से चल रही तैयारी के बावजूद अधूरी रिपोर्ट जारी करने ...