हजारीबाग, दिसम्बर 9 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले के ओबीसी वर्ग के 67300 छात्रों को इस वर्ष अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्र छात्राएं मुश्किल में है। गरीब परिवार के बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है। छात्रवृत्ति नहीं मिलने से कई छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई छात्रों की आगे की पढ़ाई छूट जा रही है।बहुत से गरीब परिवार के बच्चों के लिए पढाई जारी रखने में छात्रवृति मददगार होता है। खासकर बीएड, इंजीनियरिंग और अन्य प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्र-छात्राए बहुत दबाव में है। क्योंकि निजी प्रतिष्ठानों में अध्ययनरत छात्रों पर फीस जमा करने का दबाव बढ़ रहा है। बताया जाता है कि जिले में अत्यंत पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के 71 हजार छात्र-छात्राओं ने ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दिया था। जिसमें ...