लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। प्रयागराज में कुछ दिन पूर्व हेमंत पटेल की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामनिवास वर्मा की अगुवाई में एसडीएम के माध्यम से प्रदेश की राज्यपाल को भेजा गया है। सुनवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि अभी तक हेमंत के हत्यारों के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन में हत्या के आरोपियों को शीघ्र पकड़ कर जेल भेजने, मृतक परिवार को 50 लाख नगद मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है। इस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई न की गई तो ओबीसी महासभा धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा। इसी मौके पर पटेल संस्थान के उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा, उपमंत्री संदीप वर्मा, पूर्व मंत्री पंकज वर्मा, पटेल ...