चमोली, जुलाई 10 -- नारायणबगड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कोठली जिला पंचायत सीट महिला ओबीसी के लिए आरक्षित है। पैतोली डुंगरी के ओबीसी समुदाय ने इस सीट पर दावेदारों के ओबीसी प्रमाण पत्रों पर आपत्ति जताते हुए उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन सौंपा है। शिकायत में कहा गया है कि अधिकांश दावेदारों का मायका अन्य ओबीसी घोषित क्षेत्रों में होने के कारण ओबीसी आरक्षण का दुरुपयोग हो रहा है। साथ ही ये प्रमाण पत्र संबंधित क्षेत्र से नहीं बल्कि थराली तहसील से जारी किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रमाण पत्रों को निरस्त करने और मामले की जांच की मांग की है। उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि इस मामले में जिले के शासकीय अधिवक्ता से विधिक सलाह ली जा रही है। मौके पर अजय गुसाईं, चन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, मनवर सिंह, लक्ष्मण सिंह समेत बड...