रांची, अगस्त 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कांग्रेसी नेता से ओबीसी वर्ग के लिए अलग मंत्रालय बनाने और 36 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की मांग की है। केशव महतो से उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों के लिए 27% आरक्षण की मांग कर रही है, जबकि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कम-से-कम 36 प्रतिशत देने की अनुशंसा की है। राहुल गांधी भी ओबीसी को आबादी के हिसाब से भागीदारी एवं आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। वे स्वीकार करते हैं कि कांग्रेस सरकार में ओबीसी को आबादी के अनुसार आरक्षण नहीं देकर गलती की गई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को लागू करने की मांग क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने केशव महतो क...