पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी ने बयान जारी कहा है कि झारखंड प्रदेश में ओबीसी का जो आरक्षण 27प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है, यह उचित नहीं है। जबकि झारखंड प्रदेश में ओबीसी का आबादी के अनुपात में आरक्षण 27 प्रतिशत से भी अधिक मिलना चाहिए। आजसू पार्टी के सुप्रीमों सुदेश महतो के नेतृत्व में पार्टी द्वारा ओबीसी को 27 प्रतिशतआरक्षण की मांग करते हुए पार्टी का प्रतिनिधि राज्यपाल से मिलकर मांग रखा गया था और इसकी सूचना केंद्र सरकार को भी दी गई थी। आज भी पार्टी ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत मिलना चाहिए,इसका पुरजोर समर्थन करते हुए वर्तमान झारखंड सरकार से मांग करती की ओबीसी का आरक्षण को 27 प्रतिशत किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...