दरभंगा, अगस्त 4 -- दरभंगा। ऑल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन की दरभंगा शाखा का रविवार को विधिवत गठन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और बीपी मंडल के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। मंडल मंत्री श्री महेश कुमार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, श्री विनत्र कुमार (मंडल कार्यकारी अध्यक्ष) की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री कैलाश राय (मंडल कार्यालय सचिव), शिव शंकर कुमार (मंडल संगठन सचिव), और मंडल से अजय कुमार राम, मुन्ना कुमार, लाला सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। दरभंगा शाखा के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें श्री राजेश कुमार यादव को शाखा अध्यक्ष और श्री दुर्गानंद यादव को शाखा सचिव चुना गया। इसके अलावा राम उद्गार यादव, विपिन कुमार, हरकेश कुमार, वीरेंद्र कुमा...