सोनभद्र, जून 16 -- ओबरा, संवाददाता। स्थानीय तापीय परियोजना के विस्तारीकरण के दौरान लगभग 13 हजार करोड की लागत से 1320 मेगावाट क्षमता की लगाई गई ओबरा सी परियोजना की दूसरी इकाई सोमवार की देर शाम 8.15 बजे कमर्शियल लोड पर आ गई। इससे परियोजना के अधिकारियों सहित कर्मचारियों में खुशी की लहर फैल गई। इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। बता दे कि ओबरा सी परियोजना का कार्य बीते 22 दिसंबर 2016 को प्रारंभ किया गया था। ओबरा 'सी परियोजना के निर्माण कार्यों के अन्तर्गत ओबरा 'सी परियोजना की दूसरी इकाई को डॉं आशीष कुमार गोयल (आईएएस), अध्यक्ष, डॉं रूपेश कुमार (आईएएस), प्रबन्ध निदेशक, इं संजय कुमार दत्ता, निदेशक (परियोजना एवं वाणिज्य) एवं इं अश्विनी त्रिपाठी, निदेशक (तकनीकी) के कुशल निर्देशन तथा इं आरके अग्रवाल, मुख्य महाप्रबन्धक, ओबरा एवं इं एसके...