औरंगाबाद, अक्टूबर 3 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हिंदू इकोसिस्टम द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय कुमार थे। इस अवसर पर दाउदनगर एसडीओ अमित राजन, एसडीपीओ अशोक कुमार दास, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि शिव यादव, पैक्स सत्येंद्र कुमार और भाजपा नेता संजय गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू इकोसिस्टम के अध्यक्ष आर्य जायसवाल ने की। रावण दहन के दौरान संजय कुमार ने रावण के पुतले में आग लगाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दशमी के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की विजय सुनिश्चित की थी। आज के समाज में भी लोगों को अपने अंदर बुराई को छोड़कर अच्छाई को अप...