औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 160 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बाइक भी जब्त की गई। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महादेवा गांव के सोन दियारा इलाके में छापेमारी की गई। वहां शराब बिक्री करते हुए महादेवा गांव निवासी गोपाल यादव और बलजीत कुमार को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। मौके से 130 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। इसी क्रम में लबदना गांव के सोन दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहां से 30 लीटर महुआ शराब मिली। जावा महुआ और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली भठ्ठी को नष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही ...