औरंगाबाद, अगस्त 30 -- ओबरा थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 140 लीटर शराब बरामद की है। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अधौरा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान धीरज कुमार नामक व्यक्ति को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। नवनेर गांव के पास से पुलिस ने 120 लीटर शराब और एक बाइक जब्त की। मौके से आरोपी भागने में सफल रहा। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...