औरंगाबाद, जून 21 -- ओबरा प्रखंड के खुदवां मंडल में भाजपा द्वारा विकसित भारत के तहत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने की, जबकि संचालन किसान मोर्चा महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने किया। सभा में कार्यकर्ताओं ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश में व्यापक बदलाव आया है। राशन, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से गरीब और मध्यम वर्ग को लाभ मिला है। आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध है। मिशन सिंदूर और विदेश नीति में भी भारत ने सफलता हासिल की है। कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री टैगो...