औरंगाबाद, सितम्बर 7 -- प्रखंड मुख्यालय में आगामी 2 अक्टूबर को हाई स्कूल के मैदान में होने वाले रावण दहन को लेकर हिंदू इकोसिस्टम ने एक बैठक कर आयोजन पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आर्य जयसवाल ने की। बैठक में कहा कि इस वर्ष भव्य रूप से रावण दहन का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले वर्ष 35 फीट उंचा रावण का पुतला बनाया गया था। इस वर्ष कमेटी ने निर्णय लिया है कि 40 फीट का पुतला बनवाया जाएगा। रावण दहन कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम रखा जाएगा। बैरिकेटिंग के साथ महिला एवं पुरुष के लिए अलग व्यवस्था की जायगी। स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी। अध्यक्ष ने बताया हिन्दू इकोसिस्टम लगातार छह सालों से ओबरा में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, उपाध्यक्ष अमित ...