औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा में आगामी 4 मई को भगवान परशुराम जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारी को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़ा मानने को लेकर गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों को भगवान परशुराम के विचारों से अवगत कराने के लिए 4 मई को ओबरा के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोजक संजय कुमार ने बताया कि भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छठे अवतार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...