औरंगाबाद, मार्च 6 -- ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में मंगलवार को रात आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है जिसमें ओबरा प्रखंड के पूर्व प्रमुख व वर्तमान पंचायत समिति अनुज राम घायल हो गए हैं। उसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल, औरंगाबाद ले जाया गया है। पूर्व प्रमुख का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात किसी बात को लेकर गांव के लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद पूर्व प्रमुख को एक पक्ष के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल प्रमुख ने बताया कि राजनीति के तहत 10 से 11 की संख्या में गांव के लोगों के द्वारा लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से मारपीट की गई है। दूसरे पक्ष से बुधवार को सुबह एक दर्जन आई महिलाओं ने बताया कि गांव के विनोद पासवान की बेटी की शादी थी जिसमें मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था। इ...