औरंगाबाद, अगस्त 25 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप इस वर्ष पहली बार गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्री भूमि गणपति पूजा समिति ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से पूजा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। पूजा समिति के आयोजक आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि अब तक ओबरा में गणेश पूजा का आयोजन नहीं होता था। इस बार समिति के सदस्यों ने आपसी विचार-विमर्श कर उत्सव को सामूहिक रूप से मनाने का निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष संजय यादव, सचिव विकास गुप्ता तथा सदस्य सोनू कुमार, प्रभु कुमार, प्रकाश कुमार और अंबुज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी बुधवार को गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा आरंभ की जाएगी। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रमों के साथ उत्सव संपन्न होगा और आगामी सोमवार को शोभायात्रा निकाल...