औरंगाबाद, मई 2 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड मुख्यालय के बेल रोड में रविवार को आयोजित होने वाली परशुराम जयंती की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जयंती के आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर आयोजनकर्ता संजय कुमार ने ओबरा और दाउदनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क तेज कर दिया है। उन्होंने खुदवां, रामनगर, डिहरी, खराटी, मनोरा, सुर्खी, गंगा बीघा सहित अन्य गांवों का दौरा कर लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के रूप में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें करीब 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...