औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को दो दिवसीय ओबरा महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण एवं भगवान बुद्ध से संबंधित झांकी के साथ हुई। यह झांकी देवी मंदिर से प्रारंभ होकर शहीद जगतपति कुमार स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची। महोत्सव का उद्घाटन ओबरा मुखिया सीमा अग्रवाल, समाजसेवी विनय प्रसाद, जिला पार्षद रूपांजली कुमारी, समिति अध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, सचिव कौशिक दुबे, कोषाध्यक्ष अतुल आनंद सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित कमल किशोर पांडेय के मंगलाचरण और सोनाली व सृष्टि के स्वागत गीत से हुई। इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो...