सोनभद्र, जून 17 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तापीय परियोजना के ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट क्षमता की 10वीं इकाई में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सोमवार की देर रात लगभग 12.45 पर बंद हो गई। इकाई के बंद हो जाने से बिजली उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बंद इकाई को चालू करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक आरके अग्रवाल की देख रख में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की शाम तक बंद इकाई को चालू कर लिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक 200 मेगावाट क्षमता की 9वीं इकाई से 105 मेगावाट, 11वीं इकाई से 90 मेगावाट तथा 12वीं इकाई से 113 मेगावाट एवं 13वीं इकाई से 100मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। वहीं ओबरा सी परियोजना की पहली इकाई से लगभग 367 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था।

हि...