औरंगाबाद, अगस्त 19 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा लख के पास पुलिस ने 50 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दाउदनगर निवासी छोटन कुमार एवं नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि एक बाइक पर शराब लेकर दो लोग जा रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और उनके पास से 50 लीटर शराब तथा एक बाइक बरामद की। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...