सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- ओबरा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय अंबेडकर स्टेडियम में चल रहे अंडर 23 क्रिकेट मैच में सोमवार को तीसरा लीग मैच ओबरा व म्योरपुर के बीच खेला गया। इस दौरान ओबरा की टीम विजयी रही। टास जीतकर ओबरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 304 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जबाव में उतरी म्योरपुर की टीम ने 22.3 ओवर में 144 रन बनाकर आल आउट हो गई। ओबरा की टीम ने इस मुकाबले को 160 रनों के बड़े अंतराल से मैच जीत लिया। ओबरा की ओर से अमृत लाल ने 92 गेंद पर 130 रन तथा राकेश पटेल ने 51 गेंद पर 62 बनाए। म्योरपुर की तरफ से रूपेश राज 46 गेंद खेल के 53 रन बनाए और विनय ने 35 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में शोएब ने तीन विकेट, आयुष वर्मा ने तीन और वैज खान ने दो विकेट प्राप्त किए। इस मैच में निर्णायक की भूमिका में अभिज...