औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- ओबरा प्रखंड के एमओ कार्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में असंतोष देखा जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कार्यालय में काम कराने के लिए उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि राशन कार्ड में नाम जुड़वाने या सुधार कराने जैसे सामान्य कार्य भी आसानी से पूरे नहीं हो पाते। इसके कारण लाभुकों को अनावश्यक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इस संबंध में दाउदनगर एसडीओ अमित राजन ने कहा कि यदि लाभुक आवेदन देंगे तो मामले की जांच की जाएगी। साथ ही अनियमितताओं की पुष्टि होने पर उचित कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...