मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता ओपेन बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन मंगलवार को पहली पाली में एक परीक्षार्थी ही आवंटित था और वह भी अनुपस्थित रहा। पहले दिन मैथिली और मगही विषय की परीक्षा थी। ओपेन बोर्ड की परीक्षा को लेकर जिले में तीन केन्द्र बनाए गए हैं। बीबी कॉलेजिएट, मुखर्जी सेमिनरी और मारवाड़ी स्कूल में केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी शामिल होते हैं जिनकी पढ़ाई किसी कारण से बीच में छूट गई थी या जो सीबीएसई-बिहार बोर्ड की परीक्षा में अनुतीर्ण हुए थे। एक-दो विषय से लेकर सभी विषयों की परीक्षा में ये परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। पहले दिन की परीक्षा में पहली पाली में महज एक परीक्षार्थी आवंटित था, लेकिन वह अनुपस्थित रहा। अगली परीक्षा 11 दिसंबर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...