गिरडीह, मई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले के गुनियाथर ओपी प्रभारी को हटाने की मांग की गई है। यह मांग एसपी गिरिडीह को एक आवेदन देकर गुनियाथर ओपी क्षेत्र के अहमद अंसारी ने की है। अहमद अंसारी का कहना है कि धरपहरी निवासी कलीम अंसारी को गुनियाथर ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार ने 12 मई 2024 को बेवजह घर से बुलाकर मारपीट की है। इस वजह से कलीम के कान के अंदर जख्म हो गया है। ओपी प्रभारी क्षेत्र के लोगों को ओपी बुलाकर हमेशा मारपीट करते रहते हैं। अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, निजी मकान बनाने वाले के लिए गिट्टी व बालू लाने के लिए अवैध पैसा लिया जाता है। पैसा नहीं देने पर ओपी बलुाकर मारपीट व गाली-गलौज की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...