धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता ऑफलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन को लेकर बुधवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हंगामा हुआ। कुछ मरीजों का आरोप था कि स्कैन एंड शेयर से टोकन जनरेटर नहीं हो रहा है, जिसके कारण उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। कुछ लोगों का बिना स्कैन एंड शेयर के ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। हालांकि अधिकारियों ने मामले की जांच कराई। ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। सभी लोगों का स्कैन एंड शेयर से टोकन जनरेट हो रहा था और उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...